Bhadohi

Mar 11 2023, 17:10

*डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में आज वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो ब्रह्मदेव, निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्यगण डॉ श्याम गुप्त, डॉ अजय गोस्वामी, डॉ शिवनरेश मिश्र, डॉ सत्येंद्र प्रसाद के साथ डॉ ब्रजेश सिंह, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुसाफिरखाना, अमेठी, डॉ. वर्षा रानी, हिंदी विभाग, डॉ हरीराम यादव, जंतु विज्ञान विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुसाफिरखाना उपस्थित थे. प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम ने अतिथियों को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया.

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती पूजन के साथ हुआ. सरस्वती वंदना अर्चना विश्वकर्मा ने, डिंपल ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया. नैक प्रभारी श्री अनुराग सिंह ने ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति की आख्या प्रस्तुत की. उन्होंने यशस्वी प्राचार्य प्रो डॉ मुरलीधर राम के कुशल नेतृत्व में आईआईसी रैंकिंग में थ्री स्टार प्राप्त करने, महाविद्यालय में पीजी कोर्स प्रारंभ होने, रोवर्स रेंजर्स एनएसएस की गतिविधियों के साथ-साथ महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों में बढ़ोतरी को रेखांकित किया. मुख्य अतिथि प्रो ब्रह्मदेव ने शिक्षा में तकनीकी और मोबाइल के बढ़ते प्रयोग के साथ शिक्षण अधिगम विधियों के बारे में बताया तथा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा में वर्तमान समाज की आवश्यकताओं के अनुसार शासन द्वारा लाए गए सकारात्मक उपायों की चर्चा की. उन्होंने छात्रों को महाविद्यालय की गतिविधियों में प्रतिभाग करने तथा मेहनत और अनुशासन के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया.

महाविद्यालय के प्रथम प्राचार्य विशिष्ट अतिथि डॉ शिव नरेश मिश्र और द्वितीय प्राचार्य श्याम गुप्त ने महाविद्यालय की स्थापना के घटनाक्रम को बताते हुए उन दिनों आए समस्याओं और संघर्षों को याद किया. पूर्व प्राचार्य डॉ अजय गोस्वामी ने तकनीकी को माध्यम के रूप में लेते हुए अध्ययन करने की जरूरत पर बल दिया. विशिष्ट अतिथि डॉ ब्रजेश सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें देश के लिए तन मन से एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया. देश-प्रेम, भाईचारा, नैतिक मूल्य, विश्वास, मेहनत और लगन जैसे जीवन मूल्य हमें प्रगति पथ पर आगे ले जाते हैं.

इस अवसर पर गौरव यादव, शताक्षी, शिप्रा गुप्ता, राधा गौड, शुभम प्रकाश पाल, कोमल मोदनवाल, संजना, सेलिना यादव, संजना दुबे, संदीप, अंकिता यादव वंदना राय, श्याम थापा आदि छात्र-छात्राओं ने एकल और समूह गायन, एकल और समूह नृत्य, नाटक और देश भक्ति गीत गायन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी. सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने के लिए विज्ञान संकाय में आकाश मौर्य और कला संकाय में आकांक्षा तिवारी को पुरस्कृत किया गया. विज्ञान संकाय से सर्वोत्तम छात्र और छात्रा का पुरस्कार क्रमशः दिव्यांशु तिवारी और गार्गी मिश्रा को दिया गया. कला संकाय से सर्वोत्तम छात्र और छात्रा का पुरस्कार गौरव यादव और शालिनी जायसवाल को दिया गया. इसके अतिरिक्त हिंदी दिवस, मतदाता दिवस, सड़क सुरक्षा, अमृत महोत्सव, युवा दिवस, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, आजादी का अमृत महोत्सव, जी-20 सम्मेलन जागरूकता कार्यक्रम इत्यादि अवसरों पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं - निबंध, क्विज, भाषण, कोलाज, पोस्टर, रंगोली, स्लोगन इत्यादि के विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम का संचालन डॉ रुस्तम अली और डॉ शिखा तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ गौतम गुप्ता और डॉ आसुतोष कुमार श्रीवास्तव ने दिया. इस अवसर पर डॉ माया यादव, डॉ अनुराग सिंह, डॉ श्वेता सिंह, डॉ राजकुमार सिंह यादव, डॉ रणजीत सिंह, श्री बृजेश कुमार, डॉ भावना सिंह, डॉ अनीश कुमार मिश्र, डॉ अमित तिवारी, पूनम द्विवेदी, डॉ अंकिता तिवारी, श्री गुलाब धर तिवारी, कुंवर रोहितेश, शैलेश कपिल पप्पू पाल आशीष यादव संजय गौड़ सहित पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Bhadohi

Mar 11 2023, 15:50

*जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से किया वार, मौत के बाद मौके से फरार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोह- भदोही में ज्ञानपुर सुरियावां थाना क्षेत्र के पाली चौकी अन्तर्गत पकरी कला वारी गांव में शुक्रवार की देर रात पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक सुरियावां के पकरी कला वारी गांव में जगदंबा प्रसाद यादव के दो पुत्रों के बीच काफी लंबे समय से पारीवारिक विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात भी राजनाथ यादव (75) व उनके छोटे भाई के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई ने आवेश में आकर राजनाथ के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हमले में गंभीर रूप से घायल हुए राजनाथ को आनन-फानन में नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर सीओ अजय कुमार चौहान व सुरियावां पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी की तलाश में जुटी है। परिजनों के मुताबिक आरोपी नशे का आदि था।

Bhadohi

Mar 10 2023, 19:23

*नवरात्र में बन रहे चार संयोग, नौ दिन का होगा व्रत*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शक्ति की आराधना का महापर्व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होगा। माता की आराधना के साथ नवसंवत्सर की भी शुरुआत हो जाएगी।

इस बार नवरात्र में चार योग का महासंयोग बन रहा है। व्रत और पूजन के लिए नौ दिन मिलेंगे। इस बार माता का आगमन नौका और प्रस्थान डोले पर होगा। डॉ कुंदन ज्योतिषी ने बताया कि चैत्र नवरात्र इस बार पूरे नौ दिनों की होगी। इस बार सर्वार्थ सिद्धि, तीन रवि योग, अमृत सिद्धि योग और गुरु पुष्य का संयोग बने।

सर्वार्थ सिद्धि योग 23,27, और 30 मार्च लगेगा। वहीं अमृत सिद्धि योग 27 व 30 मार्च को और रवि योग 24 , 26 व 29 मार्च को लगेगा। नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी पर गुरु पुष्य योग का महासंयोग बन रहा है। काशी में चैत्र नवरात्र पर नौ दुर्गा की पूजा का विधान है। 22 मार्च को प्रथम शैलपुत्री की पूजा के साथ घट स्थापना की जाएगी।

30 मार्च को महागौरी की पूजा के साथ ही राम भी मनाई जाएगी। नवरात्रि का पारणा 31 मार्च को होगा। दुर्गा सप्तशती के अनुसार नवरात्र बुधवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में माता का आगमन नौका पर होगा जो फसल, धन - धान्य और विकास के लिए काफी लाभदायक रहेगा।

Bhadohi

Mar 10 2023, 19:22

*थाना चौरी जनपद भदोही* *दहेज हत्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार-*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार भदोही द्वारा महिला सम्बंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही ।

साथ ही पंजीकृत अभियोग के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष चौरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-02/2023 धारा-498A ,304B भा0द0वि0 व 3/4 डी0पी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता भगौती देवी पत्नी दयाशंकर यादव निवासी चांदीगहना थाना चौरी जनपद भदोही को ग्राम चांदीगहना से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया गया।

Bhadohi

Mar 10 2023, 13:15

भदोही में पारा पहुंचा 35 के पार, गर्मी ने किया बेहाल



*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही। रंगों के पर्व होली के बीतने के साथ ही अचानक मौसम ने अपना गियर बदल दिया। शुक्रवार को पहली तीखी धूप के साथ ही दोपहर में उसम व लू का एहसास लोगों को हुआ। बहुत ही जरुरी काम पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकले।

उधर मौसम परिवर्तन के साथ गेहूं की कटाई भी शुरू हो गई है ‌। बता दें कि तीन दिन पहले तक तीखी धूप व रात में हल्की ठंड का एहसास लोगों को हो रहा था। बुधवार को होली पर्व के दिन सुबह नौ बजे तक बदली उसके बाद दोपहर में धूप हुई। लेकिन शुक्रवार से अचानक मौसम बदला और गर्मी महसूस की जाने लगी। दोपहर में अधिक गर्मी महसूस की गई। इतना ही नहीं, गर्म हवाओं ने अप्रैल का एहसास कराया।

जिला कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि इन दिनों दिन का पारा 35 तक पहुंच जा रहा है, जबकि रात का 20 डिग्री तक। आगामी दिनों में तापमान और बढ़ने की उम्मीदें हैं।

Bhadohi

Mar 10 2023, 13:13

होली मिलन समारोह में हर ओर छाया उल्लास



*नितेश श्रीवास्तव*


भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शामिल हुए भाजपाजनों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए त्योहार की बधाई दी। मुख्य अतिथि रहे सांसद रमेश चंद्र बिंद का भाजपाजनों ने भव्य स्वागत किया।

त्योहार खुशी के बीच स्वागत किया। त्योहारी खुशी के बीच भाजपाजनों ने संगठन की मजबूती पर बल दी। इस दौरान सांसद ने कहा कि सरकार हर वर्ग को लाभान्वित करने काम कर रही है। संगठन की मजबूती को पार्टी के लोगों का एकत्रित होना अत्यंत जरूरी है।


राजनीतिक चर्चा के बीच भाजपा के लोगों ने व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। राजनितिक मुद्दों पर लोग आपस में चर्चा करते रहे। इस मौके पर प्रकाश अंबष्ट, मनीषा अंबष्ट, प्रभात अंबष्ट, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश प्रताप, सुशील मिश्र, योगेन्द्र पाठक, दिनेश सिंह, आदि उपस्थित थे।

Bhadohi

Mar 10 2023, 13:12

खुले में रखे ट्रांसफार्मर से बढ़ी हादसे की आशंका



*नितेश श्रीवास्तव*


भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर के वार्ड नंबर नौ बालीपुर मुहल्ले में खुले में रखा ट्रांसफार्मर किसी वक्त हादसे का कारण बन सकता है। खुले ट्रांसफार्मर से आए दिन चिंगारी निकलने के साथ बिजली का जर्जर तार टूटकर गिरता रहता है।

बिजली विभाग द्वारा नगर समेत ग्रामीण अंचलों में ट्रांसफार्मर को खुले में लगा दिया जा रहा है। बस्ती के पास खुले में रखा ट्रांसफार्मर किसी समय हादसे का कारण बन सकता है।

बालीपुर वाले ट्रांसफार्मर से तो चिंगारी निकलता रहता है। सहमें लोग क‌ई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन विडंबना ही है कि आज तक संज्ञान नहीं लिया गया। इससे नागरिकों में रोष है।

Bhadohi

Mar 10 2023, 13:10

मार्च तक ट्रेनें फुल, टिकट काउंटरों पर लंबी कतार



*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही।  रंगों का त्योहार होली बीत चुका है। ऐसे में छुट्टियों पर घर आने वाले लोग अपने-अपने कार्यस्थल की ओर लौटने लगे हैं। यात्रियों की भीड़ के कारण ट्रेनें और रोडवेज फूल चल रही हैं। रोडवेज स्टेशनों पर जहां भारी भीड़ देखी जा रही है। वहीं ट्रेन की सीटें मार्च तक फुल हैं। ऐसे में कंफर्म टिकट लेने वालों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।

टिकट काउंटरों पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। शुक्रवार को उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के ज्ञानपुर रोड, भदोही और माधोसिंह रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण काउंटरों पर टिकटों की बुकिंग कराने, सीट को कन्फर्म होने को लेकर गहमागहमी रही। स्टेशनों पर प्लेटफार्म जहां खाली दिख रहे थे। वहीं आरक्षण काउंटरों पर लोगों की भारी भीड़ दिख रही थी।

होली के बाद अपने कर्मस्थली की ओर लौटने के लिए लोग टिकट कंफर्म कराने में लगे रहे। होली के अवसर पर बाहर रहने वाले लोगों की सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन ने 15 दिनों में 30 होली विशेष ट्रेनों का संचालन किया। यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण अधिकतर ट्रेनें फुल रहकर ही स्टेशनों पर पहुंची। इसमें ज्यादातर यात्री ऐसे हैं, जिन्होंने होली के पहले ही वापसी का भी टिकट करा लिया है।

जिसके कारण ट्रेनों में सीटें मार्च तक एकदम फूल हैं। वाणिज्य अधीक्षक पूर्वोत्तर रेलवे कमलेश कुमार ने बताया कि मार्च तक मुंबई, दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद, सिकंदराबाद जैसे दूर वाले महानगरों के लिए टिकट बुक हो चुके हैं। बुक टिकट के कैंसिल होने की स्थिति में ही दो-चार लोगों को टिकट मिलेगा, अन्यथा नहीं। सिर्फ तत्काल टिकट व्यवस्था ही एकमात्र विकल्प है।

Bhadohi

Mar 10 2023, 09:20

महिला अपराधों के निस्तारण में भदोही अव्वल, सीएम ने की सराहना


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला अपराध संबंधी मामलों के निस्तारण को लेकर भदोही को सराहा है। उन्होंने बताया कि भदोही ने महिला संबंधित अपराध के निवारण में पूरे प्रदेश ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

सीएम ने भदोही पुलिस प्रशासन की सराहना की। बैठक में बताया गया कि भदोही में सात नवंबर से 27 फरवरी के बीच महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित कुल 221 मामले दर्ज किये गए। जिसे बिना देर किए सभी मामलों के फाइनल रिपोर्ट समिट किया। इस तरह महिला अपराधों के निस्तारण में भदोही पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रहा।

इसमें श्रावस्ती 99.44 फीसदी और झांसी 99.25 फीसदी मामलों के निस्तारण के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहापुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जिले में जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य किया जा रहा है।

महिला अपराधों को लेकर तमाम जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा महिला अपराधों से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेकर उसका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाता है। कहा कि सीएम की सराहना से सभी पुलिसकर्मी उत्साहित हैं।

Bhadohi

Mar 09 2023, 19:49

*घर में घुसकर चोरी की घटना में शामिल वांछित चोर गिरफ्तार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनेगपुर निवासी दूधनाथ यादव पुत्र स्व0 बलीजोर द्वारा सूचना दिया गया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर सफेद धातु जेवरात व नगदी चोरी कर लिया गया है।

सूचना पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-11/2023 धारा-380 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। पूर्व में दिनांक 22.02.2023 को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल तीन शातिर चोरों को चोरी गए जेवरात (सफेद धातु) के साथ गिरफ्तार किया गया था। घटना में शामिल प्रकाश में आये अन्य वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।

आज थाना चौरी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार घटना में शामिल/ प्रकाश में आए वांछित अभियुक्त पियारे बनवासी पुत्र स्व0 भोनू बनवासी नि0 चौरी निदूर पट्टी थाना चौरी जनपद भदोही उम्र करीब 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित चोरी/हिस्से में मिले 210/- रुपये नगद बरामद किया गया।

अभियुक्त के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी करने सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।